रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नए कार्यकारिणी वर्ष की हुई शुरुआत,अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा सेवेनटीन डिग्री होटल में रोटरी के नए कार्यकारिणी वर्ष की शुरुआत के अवसर पर चार्टर्ड फाउंडेशन ऑफ इंडिया, धनबाद के साथ संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आज 35 यूनिट रक्तदान किये गए.  

रक्तदान शिविर के उपरांत रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नई कार्यकारिणी सदस्यों ने एक प्रेसवार्ता भी की. जहाँ रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नए निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन संजीव बेओत्रा ने सभी को वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी क्लब के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत की.  

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर काफी सजग रही है और सामाजिक कार्यों में बढ- चढ़ कर हिस्सा लेती है.  

इस वर्ष रोटरी क्लब के द्वारा अगले माह शहर के विभिन्न हिस्सों में 3000 वृक्ष लगाए जाएंगे.  

इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ लाइफ के अंतर्गत छोटे बच्चों का हृदय संबंधित रोगों का मुफ्त में ईलाज सह सर्जरी करवाएगा इसके अलावा उन्होंने रोटरी क्लब के द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं और दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति स्कूल,कृत्रिम अंग निर्माण की इकाई रोटरी जैरी पॉवेल आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर, वर्चुअल ब्लड बैंक, टॉयलेट निर्माण, विद्यालयों में पेयजल एवं हैंडवास की व्यवस्था आदि की जानकारी उपलब्ध करवाएगा.

उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए अपनी नई टीम को शुभकामनाएँ दी.

वहीं कार्यक्रम में रोटेरियन चरणप्रीत सिंह, सुरेश अग्रवाल, विकास शर्मा, रवि अग्रवाल, राजीव गोयल, रविप्रित सिंह सलूजा, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.