सहारा के जमाकर्ताओं ने की भूख हड़ताल

धनबाद:  सहारा इंडिया की सहकारिता समिति को भुगतान नहीं हो रहा है. संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह व संचालन रंजन कुमार वर्मा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि सहारा इंडिया की सहकारिता समितियां हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायान मल्टीपर्पस सोसायटी लिमिटेड और सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड का भुगतान कंपनी नहीं कर रही है. उक्त सोयायटी का संचालन भारत सरकार द्वारा लाइसेंस देने के बाद किया गया, इसलिए जमाकर्ताओं के भुगतान की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लोगों ने मांग की कि सुब्रत राय व ओमप्रकाश श्रीवास्तव पर हत्या का केस दर्ज कर दोनों को कठोर सजा दिलाई जाए. कहा कि सहारा इंडिया से भुगतान के लिए देश के 13 करोड़ जमाकर्ताओं के लिए अविलंब तीन लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज सेंट्रल रजिस्ट्रार को देकर तत्काल भुगतान कराया जाए. इस पैसे की वसूली सहारा इंडिया की संपत्ति बेचकर की जाए.