ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला, अब 9 बजे से 3 बजे तक

धनबाद, मुख्य संवाददाता
न्यूनतम तापमान में आई कमी के कारण ठंड बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के कारण स्कूली बच्चों को सुबह में कई तरह की कठिनाई हो रही है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अभिभावकों व विभिन्न संघों की मांग पर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. स्कूलों में अध्यापन कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह समय 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. जिले के सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई एवं निजी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है. डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के हेडमास्टर व प्राचार्य इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. दूसरी ओर कई स्कूलों का कहना है कि बुधवार को स्कूल खुलने के बाद यह मैसेज बच्चों को दिया जाएगा. गुरुवार से जिला प्रशासन का आदेश लागू हो जाएगा.

इधर, महर्षि मेंहीं विद्यापीठ, लोहरडीह, कोलाकुसमा ने बुधवार व गुरुवार को नर्सरी से कक्षा तीन के लिए स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. 19 जनवरी से नर्सरी से कक्षा तीन के बच्चों की कक्षाएं शुरू होंगी.