हजारीबाग जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट होगा शूटर अमन सिंह

धनबाद:  अमन सिंह के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. फिलहाल वह हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद है. जेल गए कतरास भटमुरना के अजय रवानी और लोयाबाद स्पोर्ट्स क्लब के पास रहने वाले सागर नोनिया ने पुलिस को बताया है कि अमन सिंह जेल में धड़ल्ले से मोबाइल का प्रयोग कर रहा है. वह जेल से ही रंगदारी के लिए लोगों पर हमला करा रहा है. धनबाद जेल में बंद गुर्गों से भी अमन सिंह नियमित संपर्क में है.   केंदुआडीह पुलिस ने शूटर अमन सिंह से वास्ता रखने और आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर गोली चलाने में धैया निवासी हर्ष सिंह के ड्राइवर अजय रवानी को जेल भेजा था. अजय ने पुलिस को बताया कि लोयाबाद पंचायत भवन के पास रहने वाला विजय सिंह हाल ही में जेल से बाहर आया है. धनबाद जेल में रहते उसकी अमन गैंग से नजदीकियां बढ़ी थीं. वह अमन सिंह से हमेशा व्हाट्स एप कॉल पर बातचीत करता है. अमन जेल में बैठे-बैठे रंगदारी नहीं देने वालों पर शूटर भेज कर हमले करा रहा है.

दुमका जेल में गुम हो गई थी अमन सिंह की हेकड़ी: पिछले साल धनबाद के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में अमन सिंह को दुमका जेल में शिफ्ट किया गया था. दुमका जेल में बंद रहते उसका किसी आपराधिक घटना में नाम नहीं आया. इसी बीच दुमका जेल के बाहर अमन के शूटर ने फायरिंग कर दी. इसके बाद उसे दुमका से हजारीबाग सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया. हजारीबाग सेंट्रल जेल पहुंचने के बाद वह फिर से निरंकुश हो गया है.

शूटर अरुण साव की तलाश में चास में छापे: अजय रवानी ने पुलिस को बताया है कि उसने बोकारो बस स्टैंड से दो शूटरों को पल्सर पर बैठा कर भटमुरना स्थित अपने घर लाया था. इसमें से एक का नाम अरुण कुमार साव है. वह मास्टर महतो का पुत्र है और चास ब्लॉक बोकारो का रहने वाला है. दूसरे का नाम राहुल सिंह है, हालांकि राहुल के पिता और पता के संबंध में वह नहीं बता सका. पुलिस ने अरुण की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की. जबकि राहुल के संबंध में बताया जा रहा है कि वह यूपी का रहने वाला है.

अमन और प्रिंस के गुर्गों पर लगेगा सीसीए: पुलिस अमन और प्रिंस खान के गुर्गों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. दोनों गैंग से वास्ता रखने वालों की सूची बनाई जा रही है. दो या दो से अधिक मामलों में जेल में बंद अमन और प्रिंस के गुर्गों के खिलाफ पुलिस सीसीए की सिफारिश करेगी.