पीठकयारी से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- इनदिनों निरसा थाना क्षेत्र में साइबर अपराध की घटना कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है. साइबर अपराधी सिर्फ भोले भाले ही नही पढ़े लिखे लोंगों को भी बैंक अधिकारी बन कर उनके एकाउंट का सीक्रेट कोड जान लेते हैं और उनके एकाउंट पर हाथ साफ कर देते हैं. पुलिस की सक्रियता से छह साइबर अपराधी बीती रात पीठकयारी गांव से गिरफ्तार किये गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक गोपनीय सूचना के आधार निरसा पुलिस ने   पीठकयारी में छापामार कर  छह साइबर अपराधी सरोज रविदास, प्रह्लाद रविदास,राहुल रविदास,अंकित रविदास,संतोष रविदास एवमं तूफान रविदास को उनके घर से गिरफ्तार किया है. सबों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है. गिरफ्तारी की अधिकृत जानकारी के लिये जब निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह से सम्पर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज करते हुये कहा कि आज शाम चार बजे धनबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में घटना की विस्तृत जानकारी वरीय पुलिस आरक्षी अधिक्षक देंगे. थानाप्रभारी कुछ भी बताने से इनकार कर दिये. सूत्र के अनुसार इसके पूर्ब भी पीठकयारी से साइबर अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.