रेल चालकों से नौ घंटे से अधिक ड्यूटी लेना बंद करो

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (अलारसा) के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि रेल चालकों व सहायक चालकों से नौ घंटे से अधिक देरी तक ड्यूटी लेना बंद किया जाय. प्रदर्शन में ड्यूटी से संबंधित स्थानीय समस्याओं से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे भी उठाए गए.

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम की बहाली हो. एसपीएडी यानी सिग्नल से इंजन के आगे जाने की स्थिति में बर्खास्तगी बंद की जाय, लोको रनिंग कर्मचारियों की सहूलियत के लिए इंजन में टूल बॉक्स और एफएसडी के साथ शौचालय की व्यवस्था की जाय, दो रात से ज्यादा ड्यूटी किसी सूरत में नहीं ली जाय, सहायक लोका पायलट को रिस्क एलाउंस दिया जाय, लोको रनिंग कर्मियों को ड्यूटी के दौरान फ्रेश होने और लंच करने का समय दिया जाय, लोको कैब से सीवीवीआरएस और आरडीएएस उपकरण को फौरन बाहर किया जाय, रनिंग कर्मियों को बेवजह चार्जशीट और पनिशमेंट ट्रांसफर देकर प्रताड़ित करना गलत है, लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का ग्रेड पे और लेवल में सुधार किया जाय तथा रनिंग एलाउंस का 70 प्रतिशत आयकर मुक्त करो. प्रदर्शन में