जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले छात्र, कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए लगाई गुहार

धनबाद : इंटर फस्ट ईयर में फेल हुए छात्रों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने हेतु यथाशीघ्र कम्पार्टमेंट परीक्षा लिए जाने की गुहार लगाने बुधवार को सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी के सैकड़ों छात्र जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे. यहाँ डीईओ ने जैक का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. डीईओ से संतोषपूर्ण जवाब नही मिल पाने से छात्रों में निराशा रही.  

छात्रों की अगुवाई कर रहे मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के अध्यक्ष नृपेन्द्र कुमार झा ने बताया कि पिछले दिनों विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत इंटर इग्यारव्ही के छात्रों की परीक्षा ली गई थी. जिनमे कइयों को मारिजनल मार्क्स देकर फेल घोषित कर दिया गया था. इस वजह से वे सभी छात्रों को 12वीं परीक्षा देने से वंचित रखा गया है. इस स्थिति में छात्रो का एक साल बर्बाद होने के कगार पर है. यह जिले की समस्या होने के चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराना हमारा दायित्व है. पर डीईओ का जैक पर मामला छोड़ देना यह न्याय संगत नही है. अगर यही स्थिति रही तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.