एसएसएलएनटी में युवा सांसद में छात्राओं ने उठाए रोजगार के मुद्दे

एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. युवा संसद का मुख्य विषय बेरोजगारी था. विपक्ष की ओर से नौकरी, कल-कारखाने, महिलाओं की समस्या, युवाओं में बेरोजगारी, खनिज संसाधन संबंधी समस्याओं पर बहस की गई. साथ ही सत्तापक्ष ने अपने बचाव में कई योजनाओं से अवगत कराया. नए रोजगार के अवसर प्राप्त कराने का आश्वासन दिया.

शुक्रवार को आयोजित युवा संसद में विपक्ष की ओर से छात्रा शिवानी ने सवाल उठाया कि युवाओं में रोजगार क्यों नहीं है, इस पर प्रश्न किया और सत्तापक्ष की ओर से इसका उत्तर रिया ने दिया. दूसरा प्रश्न विपक्ष की ओर से नेहा कुमारी ने छात्र-शिक्षक अनुपात पर उठाया, जिसका उत्तर देते हुए सत्तापक्ष की अंजलि चौरसिया ने अपने पक्षों को अच्छे तरीके से रखा. इसी क्रम में तीसरा सवाल महिलाओं की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए विपक्ष की प्रियंका ने किया. इसके उत्तर में सत्तापक्ष की प्रीति ने अपने सवालों पर अपने तर्क दिए. प्रतिभागियों में नेहा भारती अध्यक्ष, पलक मिश्रा सचिव, संजना, राखी, अंजलि, ज्योत्सना, पूनम, कायनात, पायल, पल्लवी, किरण, नेहा, नीलू शामिल थीं. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष विमल मिंज, हिंदी विभाग के धीरज मिश्रा, अर्थशास्त्र विभाग की मीता मालखंडी शामिल थीं. कार्यक्रम का शुभारंभ राजनीतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रिया मधुलिका एक्का ने किया.