बरसात से पहले बड़े ड्रेन की सफाई को लेकर निगम ने बनाई 17 टीमें

बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने इसे लेकर 17 टीमों का गठन किया है. हर टीम के जिम्मे एक से दो नाले की सफाई सौंपी गई है. नगर आयुक्त को हर दिन सफाई की रिपोर्ट सौंपनी है.  

नगर निगम ने शहर में 25 बड़े ड्रेन को चिह्नित करते हुए इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई है. टीम में सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, रजनीश लाल, रणधीर कुमार, प्रेम प्रकाश, कुणाल सिंह, विकास चंद्रा और एक-एक कनीय अभियंता को रखा गया है. हर दिन मुख्य नाले की सफाई करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की ड्रेन की सफाई शुरू कर दी गई है. मॉनसून आने से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

इन ड्रेनों की सफाई करेगा नगर निगम

कतरास राजगंज मेन रोड से भाया तेलीयबांध तक नाली, कतरास बस स्टैंड से कतरी नदी तक ड्रेन, केंदुआ मछली पट्टी से लेकर केंदुआ हटिया के पीछे तक की ड्रेन, जालान अस्पताल से जयप्रकाश नगर होते हुए पंपू तालाब तक की ड्रेन, बारामुड़ी से असर्फी अस्पताल से पंपू तालाब तक भया आठ लेन के पीछे तक की ड्रेन, निर्मला कुंज अपार्टमेंट से एतवारी नगर तक ड्रेन, पुराना बाजार पानी टंकी से झरिया पुल तक ड्रेन की सफाई का निर्णय लिया गया है.