इस माह के अंत तक झमाडा को मिलेगा साढ़े नौ करोड़ ऱु नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने दिया आश्वासन

रांची / धनबाद : गुरुवार को विधायक राज सिन्हा ने झमाड़ा कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से राँची में मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वार्ता की. वार्ता में झमाड़ा कर्मियों के बकाए वेतन की समस्या मुख्य रूप से उठी, जिसमे प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया की इस माह के अंत तक साढ़े-नौ करोड़ रुपया दिया जाएगा. प्रधान सचिव ने बताया कि पास हुआ झमाड़ा संसोधन विधेयक बिल जिसका आचारसंहिता के कारण नोटिफिकेशन नही हो पाया था उसको नोटिफिकेशन करने के लिए वित्त विभाग के पास भेज गया है, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा और झमाड़ा के स्थापना मद में पैसा सरकार के द्वारा दिया जाएगा. जल दर वृद्धि कर दी गई है और कर्मचारियों के समायोजन की दिशा में भी जल्द प्रयास किया जाएगा. धनबाद की पूरी जल व्यस्था की जिम्मेदारी झमाड़ा को सौंपी जाएगी. जलदर वृद्धि और जलापूर्ति व्यस्था के बाद माड़ा की आर्थिक संपन्नता के आधार पर छठा वेतन मान भी लागू किया जाएगा. झमाड़ा कर्मचारियों ने एक स्वर से स्थानीय उच्च पदाधिकारियों पर उपेक्षा, अनदेखी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस पर प्रधानसचिव ने जल्द ही गहराई से जांच कर समस्या को दूर करने का प्रयास का आश्वासन दिया. इसके अलावा कर्मचारियों ने आये हुए तीन-सौ करोड़ रुपये विकास की राशि के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को बिल्कुल घटिया बताते हुए कराए गए कार्यों की जांच करने की मांग की है. इस पर प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय जांच करने का आश्वासन दिया है. साथ ही कर्मचारी नेताओं से आग्रह किया है कि अपने आंदोलन के निर्णय को वापस लें. इसपर कर्मचारियों द्वारा धनबाद वापस जाकर अपने अन्य कर्मचारी साथीयों से वार्ता कर स्पष्ट निर्णय लेन की बार झमाड़ा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कही गई हैं.