मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के प्रचार प्रसार हेतू नुक्कड़ नाटक का आयोजन

धनबाद : आज निरसा प्रखंड मुख्यालय एवम् बेनागड़िया गांव में  सांस्कृतिक रंग मंच, धनबाद के कलाकार सुमित आजाद, सत्यम सिंह,यादव बबूल कुमार,अजमेर खातुन, पिंकी सोनी कौशल कुमार पासवान के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के प्रचार प्रसार हेतू कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ उठाने की बात कही.

सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, किसानों को खरीफ फसल के लिए पांच हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जायेंगे. इसकी राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसान के खाते में हस्तांतरित की जाएगी.