नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर खुसरी पैच के विस्थापितों ने अनिश्चित काल के लिये काम बंद किया

निरसा ( बी के सिंह )   .   ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के खुसरी पैच का काम विस्थापितों एवं स्थानीय लोंगों ने नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन काम को आज मंगलवार से  ठप कर दिया, उनकी मांगे हैं कि जबतक ईसीएल प्रबन्धन नियमानुसार उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नही करती काम बंद रहेगा. आंदोलन का नेतृत्व भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि साधन रवानी एवं स्वयं मुखिया रविन्द्र नाथ धीवर कर रहे हैं.


  नेताद्वय ने कहा कि पूर्व में ईसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को पत्र देकर विस्थापितों एवं स्थानीय लोगों को नियोजन एवं मुआवजा की बात कही गई थी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी जिला प्रशासन एवं ईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर विस्थापितों को नियोजन देने तक कार्य बंद करने का आग्रह किया था परंतु प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित होकर आज काम बंद करना पड़ा. उनका कहना है कि जब तक ईसीएल प्रबंधन नियमानुसार मुआवजा व नियोजन की  कार्रवाई नहीं करता तब तक कार्य बंद रहेगा.  


मौके पर राजेश मोदक, पप्पू सिंह, विक्रम धारा, अशोक मोदक, गोलक मोदक, भीम पांडे,रोबिन मंडल, विपिन मोदक,संजय मोदक, भोलानाथ गोराई, पापई मंडल, आकाश मोदक, नितिन मोदक, रिंटू बाउरी, प्रदीप मोदक, बापी बाउरी आदि विस्थापित एवं स्थानीय उपस्थित थे.