उत्पाद विभाग ने जोगीतोपा के अवैध शराब विक्रेता विकास सहनी के घर किया छापामारी, स्थानीय पुलिस रहती है मेहरबान

निरसा ( बी के सिंह ) .    निरसा थाना क्षेत्र के जोगीतोपा में अवैध नकली अंग्रेजी व देशी शराब का अड्डा पिछले कई सालों से शुर्खियों में रह है, समय समय पर निरसा पुलिस एवं उत्पाद विभाग धनबाद के अधिकारियों द्वारा छापामारी की जाती रही है, लाखों गैलन निर्मित अर्धनिर्मित शराब, उसके उपकरण जप्त किये गए तथा बर्बाद कर दिए गए, नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई,

गिरफ्तार भी किये गए बावजूद यह धंधा कुटीर उद्योग की तरह फलता फूलता रहा है.

 आज रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर धनबाद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर एसआई

कुंदन कुमार कौशल, महेश दास, मणिकांत कुमार व कुमार राहुल

सदलबल जोगीतोपा  गांव के विकास सहनी के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी व देशी शराब घर के तहखाने से  बरामद किया किया जिसमें 55 लीटर नकली अंग्रेजी शराब 100 लीटर स्प्रिट सामिल है. विकास सहनी मौके से फरार हो गया.  

पूर्व में कई बार विकास सहनी के यंहा छापामारी हुई, भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ और कई बार जेल जा चुका है.


सूत्र बताते हैं कि कानून के लचर ब्यवस्था का परिणाम है कि नकली शराब के संचालक गिरफ्तार होते हैं दो दिन बाद छूट जाते हैं पुनः आकर ब्यापक पैमाने पर धंधा में सक्रिय हो जाते हैं. छापामारी का कोई असर नहीं पड़ता. संचालक नकली शराब का उतपादन पर बेनगोरिया, निरसा, मुगमा, कुमारधुबी, चिरकुंडा, बराकर सहित जामताड़ा तक आपुर्ति कर मोटी रकम कमाते हैं, इतना ही नही गांव कस्बा, होटल, ढाबा में धड़ल्ले से बेचा जाता है. बनाने वाला, बेचनेवाला और पीनेवाला जनता है अधिक से अधिक क्या होगा ?. दो दिन जेल रहेंगे पुनः आ जाना है.