मुनिलाल मामले में मुख्यालय स्तर से बनेगी जाँच कमिटी, कल सचिव के साथ होगी बैठक : सरयू रॉय

धनबाद. बाघमारा प्रखंड के अंगारपथरा लोडिंग धौड़ा निवासी 85 वर्षीय मुनिलाल यादव की मरणासन्न स्थिति पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने चिंता व्यक्त की है. सरयू राय जिले में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानों के विषय में विभागीय पदाधिकारियो के साथ बैठक करने गुरुवार को धनबाद पहुँचे. बैठक में एडीएम सप्लाई, मार्केटिंग पदाधिकारी, निगरानी समिति एवं पीडीएस के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. मुनिलाल मामले में उन्होंने कहा इस मामले में शुक्रवार को सचिव के साथ बैठक बुलाई गई है. सचिव तमाम सूचनाएं इकट्ठी करेंगे. जरूरत पड़ने पर मुख्यालय स्तर से एक जाँच कमिटी बनाकर धनबाद भेजा जायेगा. वह जाँच कमिटी एक एक बिंदु पर गहन जांच करेगी. जाँच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई अवश्य होगी. उन्होंने कहा इस मामले पर हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. सरकार और स्थानीय उपायुक्त कोर्ट को सही तथ्यों से अवगत कराएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2017 में ही मुनिलाल यादव का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया था. कार्ड रद्द किन कारणों से हुआ. किनके द्वारा हुआ इसकी भी पूरी जांच होनी जरूरी है. अब जब उनका राशन कार्ड रद्द हो चूका है तो फिर उनका अंगूठा मेच नहीं करना, बायोमेट्रिक मशीन में नाम नहीं आना यह सभी चीजे तर्कहीन शाबित होती है. दूसरी तरफ पिछले वर्ष ही यह व्यवस्था राज्य के अंदर बना दी गई है कि किन्हीं कारणों से अगर एक जरूरतमंद को पीडीएस से अनाज नहीं मिल रहा है तो ऐसी परिस्थिति में हर मुखिया के पास दस हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है. मुखिया उस राशि से सम्बंधित व्यक्ति को अनाज उपलब्ध कराएंगे. मुनिलाल मामले में मुखिया तक यह बात पहुँची या नहीं तथा निचले स्तर से किसकी लापरवाही बरती गई है उसपर भी जाँच की जायेगी.