5जी एण्ड बियांड फाॅर रूलर उपलिफ्टमेंट विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम की शुरूवात बीआईटी सिंदरी मे.

सिंदरी 08 फरबरी (सतीश चंद्र मिश्रा) : बीआईटी सिन्दरी एवम् आईआईटी आइएसएम के संयक्तु तत्वाधान 5जी एण्ड बियांड फाॅर रूलर उपलिफ्टमेंट विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम की शुरूवात हुयी. उद्घाटन कार्यक्रम गोल्डन जुबली सभागार आईआईटी प्रंगण मे हुयी.

स्वागत भाषण इलेक्ट्रॉनिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो जितेन्द्र कुमार ने दिया. शुरूवाती भाषण सिम्पोजियम के मुख्य संरक्षक व आरहुस यूनिवर्सिटी डेनमार्क के प्रो रामजी प्रसाद ने दिया. तत्तपश्चात बीआईटी सिन्दरी धनबाद निदेशक प्रो डीके सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये सारगर्भित रूप से इस सिम्पोजीयम के सफल आयोजन एवम् टिवनिंग एक्टीविटिज के तहत मेंटर आईआईटी आईएसएम की महती भूमिका पर धन्यवाद भी दिया. इसके बाद कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रो निजेल जेफ्ररीज, चेयरमैन वायरलेस वर्ल्ड रिसर्च फोरम ने अपने वक्तव्य में आये हुये सभी मुख्य अतिथियों का अलंकरण के पश्चात बीएसएनएल झारखण्ड के सीजीएम केके ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इसके बाद टेक्निकल सेशन्स की शुरूवात हुयी. पहले सेशन मे फ्रांस के विनोद कुमार ने 4जी व 5जी आईओटी तकनीकी का कृषि  मे भूमिका, अलबर्ग यूनिवर्सिटी डेनमार्क के प्रो क्नुड एरिक स्कआउबी, आईआईटी खडगपुर के प्रो एसएल मस्करा, प्रो स्वरशेखरदास व आईआईआइटी दिल्ली के आनन्द श्रीवास्तव ने सम्बन्धित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये. इस सेशन को चेयर प्रो विश्वनाथ सिन्हा पुर्व डिप्युटी डायरेक्टर आईआईटी कानपुर व को-चेयर प्रो अमितेश कुमार आईएसएम ने किया.

अगले सेशन में विश्वनाथ सिन्हा,6 अशोक चन्द्रा डीओटी भारत सरकार, जाधवपुर युनिवर्सिटी की प्रो इति साहा मिश्र व केके ठाकुर ने इंड्स्ट्रीज व एकेडिमिया के मध्य समन्वय विषय पर परिचर्चा की. इस सेशन को चेयर प्रो एसएल मस्करा व को-चेयर प्रो देवेन्द्र चक आईएसएम ने किया.

अन्तिम सेशन में तिलक राज दुवा जिस्फी इंडिया, उमेश शाह बीएसएनएल रांची, चन्द्रिका प्रसाद मेट्रोरेल इंडिया, प्रो एसएस जमुआर, प्रो बीएन मिश्र डीटीयु दिल्ली व संदीप इनामदार नवी मुम्बई ने इस सेशन को चेयर प्रो श्रीगनेश राव व को-चेयर प्रो हिंमाशु मिश्र आईएसएम ने किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआईटी के प्रो इम्तियाज़ अहमद, प्रो अरविंद कुमार, प्रो संतोष कुमार वर्मा का महतत्वपूर्ण योगदान रहा. इस कार्यक्रम में प्रो पंकज राई, रामजी प्रसाद गुप्ता, डी के तांती, कृतिका अवस्थी, प्रीतिका सिंह, रेखा झा, उपेन्द्र प्रसाद ने हिस्सा लिया. इसमें अमित कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार एवम सभी वॉलंटियर्स ने अपना योगदान दिया.