समाधान टीम द्वारा मॉब लिंचिंग के विरुद्ध नुक्कड नाटक का आयोजन कर लोंगों को दी जानकारी

रिपोर्ट-   बी के सिंह

निरसा  :-  बुधवार को समाधान टीम ने निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह के सहयोग से निरसा चौक के साथ साथ निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में मॉब लिंचिंग के विरुद्ध  नुक्कड़ नाटक कर लोगों को समझाया गया कि मॉब लिंचिंग क्या है ? इससे हमें क्या नुकसान है. किस तरह से भीड़ द्वारा सच जाने बगैर किसी को भी पीट कर मार डालने को ही मॉब लिंचिंग कहते हैं. इसके विरुद्ध में समाधान टीम द्वारा आकर्षक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया और लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया कि हमें भीड़तंत्र नहीं चाहिए हमें कानून तंत्र चाहिए ऐसी घटना होने पर तमाशबीन ना बने बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानूनी तरीके से अपराधी के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक देख लोग काफी जागरूक हुए और लोगों ने शपथ ली कि मॉब लिंचिंग की जड़े नही जमने देंगे उसे उखाड़  उखाड़ फेकेंगे  और अपने देश को शांति प्रिय बनाएंगे और भीड़ का हिस्सा नहीं बनेंगे.   भीड़ हिंसा एक जघन्य अपराध है. लोगों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कानून को हाथ में न लिया जाए,अपराधी को पकड़ना कर्तव्य जरूर है पर उसके साथ हिंसा भी अपराध है,स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु हमें जागरूक नागरिक बनना चाहिए.