चिरकुंडा में शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव शुरु

चिरकुंडा, प्रतिनिधि. सोनारडंगाल स्थित श्री श्री संकटमोचन शनिदेव मंदिर की 14 स्थापना दिवस पर गुरुवार से तीन दिवसीय शनि जन्मोत्सव कलश व शोभा यात्रा के साथ शुरु हुआ. यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुई. जो शहीद चौक होते हुए बराकर नदी पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर मंदिर में स्थापित की गई. इस दौरान शनि देव महराज की जयघोष की गई. शोभा यात्रा में सबसे आगे सजे हुए वाहन पर विराजमान शनिदेव (तस्वीर) चल रहे थे. गायत्री परिवार की ओर से भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. शोभा यात्रा के बाद मंदिर परिसर में मानव सेवा परिवार ने भक्तों के बीच सर्बत वितरण किया. शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. शुक्रवार को शनिदेव जी का कपड़ाभिषेक, तेलाभिषेक, हवन और रात में भगवती जागरण होगा. मौके पर पंडित श्यामलाल शर्मा आचार्य, पंडित कृष्णानंद पांडेय, शारदा प्रसाद गुप्ता, पवन पुजारी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, वरुण दे, सुशील कुमार चंद्रवंशी, गोपाल सिंह, मुखिया रंजीत पासवान, संजय शर्मा, दशरथ साव, इंद्रदेव प्रसाद, शशि कुमार, मानव सेवा परिवार से मंजू अग्रवाल, मटरु अग्रवाल, विमला तिवारी, संतोष मिश्रा, तरुण, विजय, आर्यन, अरविंद वर्मा, मनोज मालकर, मुक्तिनाथ श्रीवास्तव, शंभु साव, मुकेश साव, सांतनु तुरी, दुर्गा गुप्ता, धनंजय कुमार, भोला सिंह, अभिमन्यु कुमार, प्रियांशु सिंह, संतोष यादव, राजीव विश्वकर्मा, रिषभ तिवारी, विक्कू सिंह, अभिषेक पांडेय आदि थे.