निरसा क्षेत्रो में कैंडल जलाकर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा स्थित शहीद चौक में मासस कार्यकर्तओं ने सोमवार को शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया.

चिरकुंडा मासस अध्यक्ष संतु चटर्जी ने बताया की  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सली बीच मुठभेड़ में देश के 22 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों ने कायरो की तरह घात लगाकर देश के सेना के ऊपर हमला कर दिया. जिसमे हमारे देश के22सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों को मासस कार्यकर्ता द्वारा नम आँखों से मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया. एवं उनके आत्मा के शांति के लिए 2दो मिनट का मौन रखा गया. वही एग्यारकुण्ड स्थित ALL INDIA SC/ST/BC के कार्यालय में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया.  

मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुनाथ पासवान ने कहा कि नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ जवानों के ऊपर घात लगाकर हमला करना 1 कायरबद्ध  है इसे हम निंदा करते हैं. और सरकार से यह मांग करते हैं कि नक्सलियों पर स्पेशल कार्रवाई करते हुए देश से नक्सलियों को साफ किया जाए.

संतु चटर्जी, रामजी शर्मा,रवि रंजन सिंह,रंजीत मिश्रा, राजू अंसारी,कल्याण राय,श्याम गढियाँ, वरुण दे एवं अखिलेश कुमार वही प्रभु नाथ पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, कृष्णा पासवान, चद्रशेखर आर्य, कमल बाउरी, सत्रुधन शर्मा, प्रभु नुनिया, खेदू बाउरी,  काजल बाउरी, मनोज तंतु बाई इस्लाम अंसारी साथ दर्जनों लोगों उपस्थित रहे.