दो दिवसीय धनबाद जिला खो-खो लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन

धनबाद. राजेन्द्र मैदान नया बाजार में आज से शुरू हुए दो दिवसीय धनबाद जिला खो-खो लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड राज्य खो-खो संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मन लगाकर इस खेल में खेले ताकि आपका नाम रोशन हो और आप अपना एक मुकाम बना सके आज खेल का महत्व काफी बढ़ गया है सिर्फ आपके कड़ी परिश्रम करने की  आवश्यकता है.

उद्घाटन समारोह में आयोजन अध्यक्ष भगवान सिंह आयोजन सचिव तारक नाथ दास जैनुल आबेदीन वसीम हाशमी शंभू महतो महफूज आलम परवेज खान सैयद शहजादा इरफान आलम आमिर खान आमिर हाशमी राजेश श्रीवास्तव जिला ओलंपिक संघ के  असित सहाय महासचिव रंजीत केसरी सहित बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रहे हैं आज के 12 मैच हुए कल फाइनल मैच खेला जाएगा मैच में पार्थसारथी दास और पी एन बनर्जी स्कॉलर की भूमिका अदा कर रहे थे मैच का संचालन धनबाद के साथ-साथ बोकारो  से आए निर्णायक ओ द्वारा किया जा रहा है.

उद्घाटन समारोह का संचालन जुबेर आलम ने किया कल 9:00 बजे से खेल शुरू हो जाएगा कल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद जी उपस्थित रहेंगे