विहिप के रमेश पांडेय ने पुजारियों को दिया राशन किट, 800 जरूरतमंदों को कराया भोजन

झरियाः लाॅकडाउन के 62वें दिन झरिया स्थित बजरंग दल कार्यालय में लगभग 800 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. साथ ही, झरिया चिल्ड्रन पार्क स्थित राधाकृष्ण मंदिर में क्षेत्र के मंदिर के पुजारियों को राशन का पैकेट प्रदान किया गया. विहिप के जिला मंत्री रमेश पांडेय ने राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय को सभी मंदिर के पुजारियों के लिए राशन किट सौंपा. मंदिर के पुजारी समेत झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 400 पैकेट वितरण किया गया.  

पुजारियों ने किया रमेश पांडेय को सम्मानित 

इस अवसर पर समस्त पुजारियों की ओर से रमेश पांडेय को फूलों की माला पहना कर सम्मानित किया गया.  

मध्यमवर्गीय परिवार पर सरकार दे ध्यानः रमेश पांडेय 

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के जिला महामंत्री रमेश पांडेय ने कहा कि सरकार को मध्यमवर्गीय परिवार पर ध्यान देना चाहिए. लाॅकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति काफी खस्ता है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘जब तक देश में लोकडॉउन चलेगा, तब तक मेरी राशन बांटने और जरूरतमंदों को भोजन कराने की यह मुहिम लगातार चलती रहेगी. ’’