22 मार्च को होगा झरिया में राम महोत्सव का भव्य आयोजन

झरियाः विश्व हिंदू परिषद धनबाद जिला महानगर की बैठक रविवार को झरिया अग्रसेन भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद् के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सिंघल ने की. शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. मंच संचालन जिला मंत्री रमेश पांडेय ने किया.  

बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष सुंदर गोयल, बजरंग दल प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख विक्की सिंह, प्रांत कार्यसमिति सदस्य उमाशंकर तिवारी, बजरंग दल विभाग सह-संयोजक पप्पू यादव, प्रांतीय पुरोहित प्रमुख बलदेव, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सुप्रिया सिंह थी. बैठक में चिंतक तथा धर्म रक्षा निधि का लेखा-जोखा हुआ. बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन, जो 17-18 अप्रैल 2020 को होगा, पर चर्चा की गई. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि धनबाद जिला महानगर से लगभग 50 की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उक्त अधिवेशन में भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त राम महोत्सव पर भी चर्चा, बैठक के दौरान हुई. बताया गया कि धनबाद जिला महानगर में अधिक से अधिक स्थानों पर राम उत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. 22 मार्च को राम महोत्सव का आयोजन झरिया के कतरास मोड़ स्थित नेहरू पार्क में तीन बजे किया जाएगा. वहीं, हनुमान जन्मोत्सव में सभी प्रखंडों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी. प्रांत प्रशिक्षण में जाने वालों की सूची बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं भगवा पट्टा प्रदान किया गया.  

जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख विवेक अग्रवाल, सत्संग प्रमुख सुमित माली के अलावा सभी प्रखंडों से शताधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए.