मासस के मिलन समारोह में विमल रवानी ने नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया

निरसा(बंटी झा) : कलियासोल प्रखंड अंतर्गत सुसुनलिया पंचायत के तेतुलिया गांव में मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले समाजवादी क्रांति दिवस के अवसर पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बादल दे व संचालन जितेन दे ने किया  इस समारोह में मुख्य रुप से मासस युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड जगदीश रवानी के उपस्थिति में आंखद्वारा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मासस नेता कॉमरेड षष्टी सिंह के अगुवाई में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने मासस के प्रति आस्था रखते हुए मासस का सदस्यता ग्रहण किया सभी नये साथियों को कॉमरेड जगदीश रवानी ने फुल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा की जिस आसा और बिस्वास के साथ आज आपलोगों ने मासस का दामन थामने का काम किया उस आसा और बिस्वास को मैं कभी टुटने नहीं दुंगा हमेशा मेरे घर दरवाजा आप सबके लिए खुला रहेगा जब जहां कठिनाई हो मुझसे संपर्क करें मैं रात दिन आप सबों के लिए सदैव तत्पर रहुंगा, वही ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय नेता के आगमन पर ढोल नगाड़े बजाते हुए तथा आदिवासी माता बहनों ने पारंपरिक नित्य से उनका स्वागत किया. मौके पर  षष्टी सिंह, जितेन दे, तारा देवी,बिकास सिंह, रासबिहारी सिंह, किर्तन दे, बादल दे, अशोक दे, पंचानन मालाकार, अचिन दे, सचिन दे, जीतु सिंह, बीजय दां,    अभिजीत मालाकार, दीपक भंडारी, रामनाथ हांसदा, निरेश मोदी, चंदन भंडारी, सुभाष मुर्मू, सुनिल हांसदा, सुमित्रा मुर्मू, रुपाली हांसदा, कलावती मुर्मू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.