साढ़े ग्यारह करोड़ की राशि से बनेगीं ग्रामीण क्षेत्र की चार सड़कें

नबाद. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की चार सड़कों का निर्माण होगा. सभी सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग की हैं. चारों सड़कों पर 11. 65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. निर्माण की जाने वाली तीन सड़कें गोविदपुर तथा एक सड़क धनबाद अंचल की हैं. सड़कों का निर्माण एकरारनामे के नौ महीने के अंदर पूरा कर लिया जाना है. इसके लिए 11 नवंबर को ऑन लाइन टेंडर जारी किया जाएगा. टेंडर विभाग की वेबसाइट पर जारी होगा. मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर के दिन के पांच बजे तक टेंडर पेपर जमा लिए जाएंगे. 25 नवंबर के दिन के साढ़े तीन बजे के करीब टेंडर पेपर खोला जाएगा.
निर्मित होने वाली चार सड़कों में तीन गोविंदपुर तथा एक धनबाद अंचल की सड़क है. गोविंदपुर में रतनपुर से छाताटांड़ भाया राधानगर, रांगाबांध मोड़ से बड़दोही भाया मटियाला, उदयपु करमगोड़ा राणाटोला श्मशान घाट तथा धनबाद अंचल में केंदुआडीह जरमा पुल पथ शामिल है.