निरसा प्रखंड में एलईडी वैन से ग्रामीणों को चुनाव संबंधी वीडियो क्लिप दिखाया

धनबाद : लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए दूर दराज के ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जनसंपर्क कार्यालय के एलईडी वैन से निरसा प्रखंड के कुमारधूबी मोड़, पंडरा बाजार, निरसा बाजार में चुनाव संबंधी वीडियो क्लिप दिखाया गया.

वीडियो में चुनाव (बैलेट यूनिट, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट) से संबंधित विडियो क्लिप दिखाया गया. लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है.   साथ ही 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. लोगों को दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली विशेष सुविधा के बारे में भी बताया गया.