महिला चिकित्सक से सीएमएस द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में डीएसपी सुपरविजन के तहत जांच को पंहुचे

धनबाद :  धनबाद रेल मंडल अस्पताल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट और महिला चिकित्सक के बीच दुर्व्यवहार और जातिसूचक शब्द कहे जाने के मामले में आज धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार सुपरविजन के तहत जांच को रेलवे अस्पताल पंहुचे. मुकेश कुमार इस केस में आइओ है. यंहा उन्होंने घटना से जुड़े गवाहों का बयान लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी सीएमएस को 41 ए के तहत स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

बताया जाता है कि पिछले दिनों महिला चिकित्सक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीएमएस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.  महिला चिकित्सक एएम टोपनो ने सीएमएस डॉ आरएन रॉय पर डांट-फटकार लगाने व जातिसूचक शब्द कह प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था.

डॉ टोपनो ने बताया था कि वह भर्ती महिला मरीज आरपीएफ कर्मी उमेश कुमार पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय की चेकअप कर रही थी. उसे अन्यत्र रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही थी. इसी दौरान सीएमएस आरएन रॉय वहां आकर अनावश्यक सार्वजनिक रूप से डांट-फटकार लगाने लगे. इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्द कह प्रताडि़त किया.