ट्रेन में महिला यात्री का बैग छीना, छीनाझपटी में महिला घायल, जसीडीह की घटना, महिला कार्मिक नगर की रहनेवाली

धनबाद. जसीडीह स्टेशन पर बीती रात एक महिला यात्री का बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए. दो उच्चको ने चलती ट्रेन में छिनतई की घटना को अंजाम दिया. बैग की इस छीनाझपटी में महिला ट्रेन से नीचे गिर पड़ी. गिरने से वह बुरी तरह से जख्मी हुई. उसके कमर और पांव में गम्भीर चोटे आई है. फिलवक्त घायल महिला धनबाद कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में इलाजरत है. पीड़ित महिला उमा देवी कार्मिक नगर की रहने वाली है. उनके पति सत्यदेव साव ईसीएल कर्मी है. महिला का आरोप है कि बोगी में सफर कर रहे किसीं यात्री ने भी उनकी मदद नहीं की. रेल प्रशासन से भी तत्काल मदद नहीं मिली. उमा देवी के मुताबिक बैग में 15 हजार नकद, करीब 50 हजार मूल्य का सोने की चेन सहित कई अन्य सामान थे. उन्होंने बताया वह अपनी पुत्री के साथ बीती रात मौर्य एक्सप्रेस से सिवान से चलकर धनबाद आ रही थी. एस 6 बर्थ 71 में सफर कर रही थी. रात 11 :30 बजे ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर आकर रुकी. तभी दो उच्चके बोगी में चढ़ गए. इसके बाद अचानक से बैग पर झपट्टा मारा और भागने की कोशिश की. बैग बचाने के क्रम में उमा देवी बैग की छीनाझपटी में अपराधियों के संग खिंचती हुई दरवाजे तक जा पहुँची. तभी ट्रेन चल पड़ी. अपराधी बैग छीनने के बाद ट्रेन से कूद पड़े. इसी खींचातानी में उमा देवी ट्रेन से गिर पड़ी. गिरने से वह बुरी तरह जख्मी हुई. जख्मी हालत में दो युवकों की मदद से किसी तरह ट्रेक से किनारे तक आयी. इसके बाद वहां के जीआरपी को मामले की सूचना दी गई. जीआरपी में मामला दर्ज होने के बाद जीआरपी पुलिस उन्हें ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुँचाया. अस्पताल से ही फोन के द्वारा उमा देवी के पति को घटना की सूचना दी गई. शुक्रवार की सुबह सत्यदेव देवघर पहुँचे जहाँ उन्होंने घायल पत्नी को बेहतर ईलाज के लिए उन्हें लेकर धनबाद पहुँचे. यहाँ जिम्स में उन्हें भर्ती कराया. इससे पूर्व उन्होंने डॉ0 विजय प्रसाद सिन्हा हड्डी रोग विशेषज्ञ से भी परामर्श लिया.