हर्ल के अंतर्गत कार्य करवा रही के. के. एस. के कर्मियों का विरोध.

सिंदरी / बलियापुर  13 मई (सतीश चंद्र मिश्र) :  के. के. एस. के लगभग 70 कर्मी शिवमंदिर सहरपूरा में रह रहे है जो पेमेंट और खुराकी के समय पर ना मिलने के विरोध में सहरपुरा मुख्य बाजार के पास आ कर हंगामा करने लगे l इसकी जानकारी मिलते ही सिंदरी थाना प्रभरी अपने दल बल के साथ आ कर उनलोगो को शांत किया फिर हर्ल मनेजमेंट को सुचना दी जिसके बाद के के एस के आरसीएम कपील कुमार ठाकुर, एडमिन अमित सिंह, हर्ल के यूनिट हेड मुकेश चंद्र कर्ण, नवीन सिंह आदि पहुँच गए और लोगों की समस्या को सुना l

यूनिट हेड एम सी कर्ण : श्रीमान कर्ण ने पहले तो के के एस के आरसीएम को फटकार लगायी फिर कर्मियों को स्पष्ट शब्दो में बताया आपलोग हर्ल के लिए काम कर रहे हो और पेमेंट भी हर्ल ही करती है आपकी,  के. के. एस बस एक माध्यम है l फिलहाल आप को खाने की दिक्कत है तो आप लिख कर दें की कितने लोगों का खाद्य समीग्री का इंतजाम करना है वो आपको मिल जायेगा l पैमेंट की जहाँ तक बात है तो के के एस ने अभी तक आपलोगों को क्या पेमेंट किया है वो मै जांच कर लेता हूँ और सोमवार तक आपको आपका पेमेंट मिल जायेगा अप्रैल महीने का और 13 कर्मी लॉकडाउन के आसपास आए थे तो उनका मार्च और अप्रैल मिला कर पेमेंट हो जायेगा l आपलोगों में से कुछ कर्मी का गेट पास रेनुवल करना है वो प्रोसेस होता रहेगा पर आपलोगों की एन्ट्री पुराने गेट पास से हो पायेगी l

नवीन सिंह : श्री सिंह ने कर्मियों को हतोत्साहित ना होने को कहा और बताया हर्ल के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, आपलोग को काम करना है तभी करें, कोई जोर जबर्दस्ती नहीं है l

सिंदरी थाना प्रभारी : श्री राजकपूर ने कर्मियों को पहले सोसल डिस्टैन्सी बना कर खड़े रहने को कहा साथ ही अपने मुँह और नाक को मॉस्क या किसी भी कपडे से ढँक कर ही रहने को कहा और भविष्य में भी ऐसा ही करें इसके लिए प्रेरित किया l बाद में किसी भी कर्मी के साथ अमानवीय हरकत नहीं होगी चाहे वो कोई भी हो कह कर ढाडस बंधाया l

के के एस : थाना प्रभारी राजकपूरजी को कर्मियों ने एक आवेदन दिया जिसमें के के एस ने मार्च और अप्रैल महीने का तनख्वाह ना देने का शिकायत था, पर के के एस के आरसीएम ने मार्च का पेमेंट 13 कर्मी को छोड़ सभी को दें देने की बात कही साथ ही अप्रैल का पेमेंट भी जल्द दें देने की बात कही l