ल्हासा मार्केट से भारत का गलत मानचित्र हटाया

धनबाद:   जिला परिषद मैदान में लगाए गए ल्हासा मार्केट से तिब्बती रिफ्यूजी ने भारत का गलत मानचित्र हटा दिया है.   तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन ने भारत के गलत मानचित्र को हटा दिया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के नीचे लगाए गए गलत मानचित्र के स्थान पर कुछ तस्वीरें लगा दी गई हैं. यही नहीं दलाई लामा की तस्वीर से नीचे लगी तिब्बत, चाइना आदि देशों के मानचित्र को भी हटा दिया गया है. बता दें कि ल्हासा मार्केट के मुख्य द्वार पर भारत के मानचित्र को मिट्टी के रंग से दिखा गया था. मानचित्र में सिक्किम समेत चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) से जुड़े सेवन सिस्टर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा का रंग शेष भारत के रंग से अलग कर पीला कर दिया गया था. पीले रंग से मानचित्र में नेपाल, भूटान और बांग्लादेश को दर्शाया गया था. देश के गलत नक्शे पर कुछ ग्राहकों ने आपत्ति भी जताई थी. बावजूद न तो उसे हटाया गया और न गलती को सुधारा गया था. यहां आनेवाले लोग गलत नक्शा ही देख रहे हैं.   तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.