मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन हैं थायराइड के संकेत, जानें कारण और इलाज

थायराइड विकार पुरुषों में स्वास्थ्य समस्याओं का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है. पुरुषों में थायराइड का सबसे मुख्य प्रकार एक अति सक्रिय थायरायड ग्रंथि हैं जो हाइपरथायराडिज्‍़म का कारण बनती हैं, साथ ही एक न्यून (अण्डरएक्टिव) थायराइड ग्रंथि के कारण भी हाइपोथायरायडिज्‍म होता है. थायराइड ग्रंथि शरीर की चयापचय (मेटाबॉलिज़्म) को नियंत्रित करती हैं.  

इसलिए थायराइड ग्रंथि के साथ समस्याओं में चयापचय गति धीमी या फिर तेज हो जाती है, जिसके कारण थायराइड के विभिन्न लक्षण दिखने लगते हैं.   इम्यून सिस्टम के ठीक प्रकार से काम ना करने के कारण शरीर में थाइराइड हॉर्मोनन्स के तेजी से घटने-बढने से यह समस्या होती है, जो जल्द ही मरीज की नियमित जीवन शैली को असंतुलित कर देती है.

थका हुआ और सुस्त महसूस करना थायराइड का एक लक्षण है. ह्रदय और नाड़ी में धीमी दर भी पुरुषों में थायराइड का संकेत है. पर, यह अस्पष्ट और सामान्य लक्षण है, जो कई स्थितियों में हो सकते हैं इसलिए थायराइड की समस्या के बारे में पता नही चल पाता.

हाइपरथायराडिज्‍़म चयापचय में तेज और अनीयमित बदलाव करता है, जिसके कारण किसी व्यक्ति को सोने में तकलीफ, चिड़चिड़ापन, बेचैनी तथा इस प्रकार की कुछ अन्य परेशानियां होने लगती हैं. साथ ही चिंता मिजाज में नकारात्मक बदलाव तथा ध्यान केन्द्रित करने में समस्या जैसे दुष्पभाव भी सामने आने लगते हैं.  

हाइपरथायराडिज्‍़म से ग्रस्त होने पर शरीर गतिशील रहने योग्य आवश्यक ऊर्जा जुटाने में असमर्थ रहता है, जिसके कारण शरीर में लगातार थकान या थकान के लक्षण पैदा हो जाते हैं. हाइपरथायराडिज्‍़म से ग्रस्त कुछ पुरुषों में स्मृति समस्याओं या अवसाद का विकास जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं.

स्‍मरण शक्ति कमजोर होना, भ्रम और डिप्रेशन भी थायराइड से संबंधित लक्षण हैं, जो शारीरिक प्रक्रियाओं की मंदी के कारण होते हैं. ये लक्षण अधिक उम्र के पुरुषों में आम होते हैं. चिड़चिड़ापन भी धीमी गति से बढ़ रहे थायराइड का लक्षण है.

जिन पुरूषों को थायराइड है वह मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन विशेष रूप से कमर या कंधे में अनुभव कर सकते है. उन्‍हें अपने पैर के निचले भाग की मांसपेशियां कमजोर और घुटनों और हाथ या पैर के छोटे जोड़ों में सूजन का अनुभव हो सकता है. या आप यह कह सकते हैं कि कुल मिलाकर, उनके जोड़ कठोर हो सकते है. इससे भी थायराइड का पता नही चलता क्‍योंकि ऐसे लक्षण कई स्थितियों में उत्पन्न हो सकते है.

अगर आपके आहार या व्यायाम में कोई बदलाव नहीं है और फिर भी आप वजन कम करने में असमर्थ है तो यह थायराइड का स्पष्ट संकेत है. पर कई लोगों को लगता है कि वह सिर्फ उम्र बढ़ने या कम शारीरिक गतिविधि की वजह से वजन प्राप्त कर रहे हैं.

जिन पुरूषों को थायराइड है उनके बाल मोटे और शुष्क हो जाते है, उनकी त्वचा भी रूखी-सूखी हो जाती है और साथ ही साथ यह भी हो सकता है कि उनकी त्‍वचा पीली हो जाए. कब्‍ज रहना भी पुरूषों में थायराइड का एक आम लक्षण है. थायराइड होने पर अक्‍सर आदमी अपनी मुख्य शिकायत के रूप में इस लक्षण का अनुभव करता है.  

पुरूष जिनमें थायराइड की समस्या के लक्षण दिखाई दें जैसे, निम्न रक्तचाप, सॉस लेने में कमी और शरीर का कम तापमान, तो किसी डॉक्‍टर को दिखना चाहिए. थाइराइड का अगर समय पर इलाज न कराया जाए तो यह पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता.

क्या है इसका इलाज 

थायरायड का कोई इलाज नहीं है इसके लिए रोगी को उम्र भर सुबह सुबह खाली पेट गोली लेनी होती है लेकिन व्यायाम, आहार व योगाआसनों से थायरायड रोग को बढ़ने से रोका जा सकता है. इस रोग में शरीर को पोषक तत्वों की जरुरत होती है इसलिए हरी सब्जियां, फल ज्यादा मात्रा में खाना चाहिए. रोगी को नियमित थायरायड की जांच कराते रहना चाहिए. जब थायरायड की समस्या बढ़ जाती है तो उसे सर्जरी के द्वारा निकाल दिया जाता है.

Web Title : THYROID IN MENS PAIN IN MUSCLES KNOW ABOUT IT

Post Tags: