महावीर जयंती पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी शुभकामनाएं, कहा- महावीर द्वारा दी गई शिक्षा हमारे समाज की जीवंत धरोहर

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महावीर जयंती की शुभकामनायें देते हुये देशवासियों से उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने की अपील की है. नायडू ने ट्वीटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, महावीर जयंती के अवसर पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जीवन और उनकी शिक्षा हमारे समाज की जीवंत धरोहर हैं, जिनका हम अपने जीवन में अनुसरण कर सकते हैं.  

उन्होंने कहा कि भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित पंच महाव्रतों तथा त्रिरत्नों के जीवन में अनुसरण से तथा चार कयासों के संयम से, अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को समाज के लिए अधिक अर्थपूर्ण और राष्ट्र के लिए अधिक रचनात्मक बनाया जा सकता है. उपराष्ट्रपति ने कहा, जैन धर्म का भारत के आध्यात्मिक उत्कर्ष में महान योगदान है. इस धर्म के उदार उपदेशों ने सत्य, अहिंसा तथा शांति के आदर्श गुणों के प्रति भारत की निष्ठा को और दृढ़ किया है.  

Web Title : VICE PRESIDENT VENKAIAH NAIDU GREETED THE MAHAVIR JAYANTI SAYING THAT EDUCATION GIVEN BY MAHAVIR IS A LIVING HERITAGE OF OUR SOCIETY

Post Tags: