अजान के दौरान भजन बजा रहा था दुकानदार, मुस्लिम लड़कों ने कर दी पिटाई; FIR दर्ज

बेंगलुरु में एक दुकानदार की कुछ लड़कों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि अजान के दौरान वह तेज आवाज में भजन बजा रहा था. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के दुकानदार के पास आते हैं. उनके बीच में बातें होती हैं और फिर हाथापाई शुरू हो जाती है. दुकानदार सड़क पर चला जाता है और फिर सब मिलकर उसकी पिटाई कर देते हैं. इस मामले में हालासुरु गेट थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.  

न्यूज एजेंसी एएनआई मुताबिक यह घटना बेंगलुरु के सिद्धान्ना इलाके में एक मेडिकल स्टोर की है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.  

Web Title : SHOPKEEPER WAS BEATEN UP BY MUSLIM BOYS WHILE PLAYING BHAJAN DURING AZAAN; FIR LODGED

Post Tags: