राहुल ने फिर उठाया राफेल विमान का मुद्दा, किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और उन्हें चोर करार दिया.  

राहुल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस तंज पर भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह महात्मा गांधी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के सपने को आगे बढ़ा रहे हैं.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना मेरा नहीं है. वह महात्मा गांधी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के सपने को आगे बढ़ा रहे हैं. राहुल ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि वेरी गुड ऑपरेशन.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने राफेल डील का मुद्दा उठाया और कहा कि पीएम राफेल घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं. राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए राफेल सौदे को आगे बढ़ाया और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया.


Web Title : ????? ?? ??? ????? ????? ????? ?? ??????, ???? ???????????? ??????? ???? ?? ???? ????

Post Tags: