हॉस्पिटल के पालने में छोड़ा एक दिन के नवजात को, चाइल्ड लाइन को दी गयी सूचना

कोटा : जेकेलोन अस्पताल के पालने में शनिवार को तीसरे पहर अज्ञात व्यक्ति एक दिन के नवजात को छोड़ गया. पालने में बच्चों को छोड़ते ही जब सायरन बजा तो आसपास का स्टाफ पालने के पास पहुंचा. अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. बच्चे को वार्ड में लाकर चैक किया गया. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. एआर बैरवा ने बताया कि बच्चा शॉल में लपेटकर पालने में रखा गया था. बच्चा एक दिन का मेल चाइल्ड है. उसका वजन 2 किलो 500 ग्राम है. बच्चे के मामले में चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी गई है. उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को भी जेके लोन के पालने में एक बच्चे को छोड़ा गया था. बच्चा 1 किलो 900 ग्राम का था. उसे भी वार्ड में रखा गया है. उसके बारे में भी चाइल्ड लाइन को पूर्व में ही सूचना दे दी गई है.  

Web Title : A NEW BORN LEFT IN HOSPITAL