ओवैसी ने मंदिर पॉलिटिक्स पर कसा तंज, कहा हरे रंग का कोई मुकाबला नही

ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की मंदिर पॉलिटिक्स पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता जनता को लुभाने के लिए प्रचार नहीं बल्कि मंदिरों की यात्रा कर रहे थे. वे लोग गेरुआ पहनकर मंदिर गए तो आने वाले इलेक्शन में हम हरा झंडा पहनकर दरगाह और मस्जिदों में जाएंगे. देखते हैं कि कौन इस हरे रंग का मुकाबला करता है. इसके आगे ना मोदी का रंग टिकेगा, न कांग्रेस का. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव कैंपेन के दौरान कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी 27 और नरेंद्र मोदी 4 मंदिरों में गए थे. यहां बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है.

एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार रात हैदराबाद में कहा, ‘‘अगर हम अपने चेहरों पर दाढ़ियां रखते हैं, सिर पर टोपी पहनते हैं, अगर हम अपना लिबास पहनते हैं तो कहते हैं कि देखो जिहादी जा रहा है. लेकिन आप जो कह रहे थे, इलेक्शन में वोटों के लिए कर रहे थे, तो वो क्या था? अब इंशाअल्लाह! जब असेंबली और पार्लियामेंट के इलेक्शन होंगे तो असदुद्दीन ओवैसी बताएगा कि क्या होती है यात्रा. ´´

गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के मंदिर दौरों का हवाला देते हुए ओवैसी बोले- ‘‘मैं भी दरगाह जाऊंगा, मस्जिदों में जाऊंगा.. . हरा झंडा पहनकर जाऊंगा. वो दोनों लोग गेरूआ रंग पहने तो कोई एतराज नहीं, हम हरा पहनकर जाएंगे इंशाअल्लाह. देखेंगे कि हरे का मुकाबला कौन करेगा? वो गए ताे कुछ नहीं. लेकिन कल इलेक्शन हो जाए और मैं मोहम्मदाबाद के गली-कूचों में हरा कपड़ा पहनकर जाऊं तो कहेंगे कि क्या कर रहे हैं

ओवैसी ने आगे कहा, ‘‘आप करें तो कुछ नहीं? पर हम जब ग्रीन पहनेंगे तो पूरा हरा करेंगे. इंशाअल्लाह! और हमारे हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा. ना मोदी का रंग, ना कांग्रेस का रंग, किसी का रंग नहीं, खाली हमारा रंग रहेगा. हरा.. . हरा.. . हरा.. . . क्योंकि आप स्टार्ट किए, मैंने स्टार्ट नहीं किया. आपने राह दिखाई कि ऐसा करें तो जीत मिलेगी. ´

राहुल गांधी 85 दिन में गुजरात के 27 मंदिर गए. गुजरात विधानसभा की करीब 87 सीटें ऐसी हैं, जिन पर मंदिरों का असर देखा जाता है. इसी के चलते इन मंदिरों में बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा रहता है. यही वजह कि पिछले 22 साल से सत्ता से दूर रही कांग्रेस ने अपनी कैम्पेन में इन मंदिरों को शामिल किया था. कांग्रेस को इनमें से 47 पर जीत मिली.






Web Title : ASADUDDIN OWAISI SPOKE ON TEMPLE POLITICS