PM मोदी के बर्थडे पर BJP का सेवा सप्ताह, अमित शाह ने एम्स में लगाई झाड़ू

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. जिसकी शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और फल बांटे. इस दौरान अमित शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने एम्स में सफाई अभियान भी चलाया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली के विधायक विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे.

17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर पार्टी ने 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का फैसला किया है. अमित शाह ने एम्स में मरीजों का हालचाल जानकर और उन्हें फल देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित कर दिया है. इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाए.

Web Title : BJPS SERVICE WEEK ON PM MODIS BIRTHDAY, AMIT SHAH SWEEPS AIIMS

Post Tags: