महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में केबिन क्रू मेंबर्स को मिल सकता है नोटिस,

 एयर इंडिया के यूएस फ्लाइट में सवार नशे में धुत व्यक्ति के महिला के साथ दुर्व्यवहार और उस  पर पेशाब कर देने की घटना के बाद पूरा महकमा अलर्ट मोड़ पर है और इस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. इसके निमित DGCA के अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है. ऐसे में पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुंबई के मीरा रोड इलाके का रहने वाला है. वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं. दिल्ली पुलिस घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद सभी केबिन क्रू मेंबर्स को नोटिस देकर बयान के लिए बुला सकती है.

पीड़ित महिला के आसपास बैठे यात्रियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई

साथ ही जानकारी यह भी है कि. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है, अगर वह पकड़ा नहीं जाता है तो आरोपी के खिलाफ एलओसी भी जारी की जा सकती है. घटना के बाद  देश के विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से घटना की रिपोर्ट मांगी है. डीजीसीए ने कहा, हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


Web Title : CABIN CREW MEMBERS MAY GET NOTICE FOR URINATING ON FEMALE PASSENGER

Post Tags: