केंद्र सरकार की ओर से देश भर के सीनियर सिटीजन को तोहफा, एअर इंडिया फ्लाइट में मिलेगी छूट

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को अब एअर इंडिया की टिकट आधे दाम में मिलेगी. विमानन मंत्रालय द्वारा बुधवार को इस बारे में जानकारी साझा की गई है.  

एअर इंडिया की वेबसाइट पर इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. जिनके मुताबिक, ये नियम लागू किए जाएंगे.. .

•    भारतीय नागरिकता प्राप्त, भारत में स्थायी रूप से रहने वाले वरिष्ठ, नागरिक जो यात्रा की तिथि को 60 वर्ष के हो चुके हों.

•    इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50%

•    भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए

•    टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू.

•    सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य.  

आपको बता दें कि एअर इंडिया की ओर से इस तरह की स्कीम पहले भी चलाई जा रही थी, हालांकि अब मंत्रालय की ओर से मान्यता दी गई है.

आपको बता दें कि एअर इंडिया को सरकार प्राइवेट हाथों में देने की कोशिश कर रही है. हाल ही में ऐसी जानकारी आई थी कि टाटा ग्रुप एक बार फिर एअर इंडिया का संचालन कर सकता है. टाटा समूह ने एअर एशिया इंडिया के द्वारा यह ईओआई दाखिल किया है. एयर एशिया में टाटा समूह की बहुल हिस्सेदारी है.  


Web Title : CENTRAL GOVERNMENT TO EXEMPT SENIOR CITIZENS FROM ACROSS THE COUNTRY FROM GETTING A GIFT, AIR INDIA FLIGHT

Post Tags: