वोटरों को धमकाने के आरोप पर बीजेपी विधायक को चुनाव अधिकारियों की चेतावनी

गुजरात में चुनाव अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव को चेतावनी दी. मधु पर तीन अप्रैल को वड़ोदरा जिले में एक रैली के दौरान वोटरों को धमका कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है. वड़ोदरा की कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

मधु वड़ोदरा जिले के वाघोडिया से बीजेपी विधायक हैं. 8 अप्रैल को अग्रवाल ने कहा था कि मधु के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मधु को जवाब देने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया था, जो बुधवार को खत्म हो गया. अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि मधु का स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद उन्हें चेतावनी जारी की गई है. उन्हें चेताया गया है कि वे भविष्य में इसे नहीं दोहराएं.

Web Title : ELECTION COMMISSION WARNING TO GUJARAT BJP MLA MADHU SHRIVASTAV

Post Tags: