गांधीजी के साबरमती आश्रम को देना होगा प्रॉपर्टी टैक्स

अहमदाबाद. गुजरात की अहमदाबाद नगरपालिका जल्द ही साबरमती आश्रम और सरदार स्मारक जैसे राष्ट्रीय महत्व के धार्मिक स्थानों और संग्रहालयों से भी प्रॉपर्टी टैक्स वसूलेगा. दरअसल, इन स्थानों से यूजर फीस ली जानी है लेकिन सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट के पास इसके लिए अलग से प्रक्रिया नहीं है, इसलिए प्रॉपर्टी टैक्स के तहत उनसे चार्ज लिया जाएगा.

स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन अमूल भट्ट ने बताया है, ´हम प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों से फीस लेंगे. ´ सितंबर 2018 में सॉलिड वेस्ट कलेक्शन के लिए रिहायशी इमारतों से 1 रुपये प्रतिदिन के आधार पर और कमर्शल इमारतों से 2 रुपये प्रतिदिन के आधार पर फीस लेने का फैसला किया गया था. उन्होंने बताया कि यूजर फीस में किसी संस्थान, ट्रस्ट या मंदिरों को रियायत नहीं मिलेगी.

पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे संस्थान रिहायशी इमारतों में नहीं आते. ऐसे में उनसे कमर्शियल चार्ज लिए जाएंगे. हालांकि, स्टैंडिंग कमिटी इन्हें बाहर रखने पर विचार कर रही है. यह भी हो सकता है कि, इसके लिए नगरपालिका अलग श्रेणी बना सकती है.

Web Title : GANDHIJIS SABARMATI ASHRAM TO PAY PROPERTY TAX

Post Tags: