केरल के तटवर्ती इलाके में हाई अलर्ट, 15 ISIS आतंकियों के घुसपैठ की खबर

केरल : ISIS के 15 आतंकवादियों के नौकाओं पर सवार होकर कथित रूप से श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिए रवाना होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद केरल तट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.  

पुलिस विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तटीय पुलिस थानों और तटीय जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क कर दिया गया है.  

पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘इस तरह के अलर्ट आम हैं लेकिन इस बार हमारे पास संख्या को लेकर खास सूचना है.  

ऐसी किसी भी संदिग्ध नौका के दिखने की स्थिति में हमने तटीय पुलिस थानों और जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के लिये कहा है. ’

तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वे 23 मई से ही अलर्ट पर हैं. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी.  

तटीय विभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई’ को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘श्रीलंका में हमले की घटना के बाद से हमलोग सतर्क है.  

हमने मछली पकड़ने की नौकाओं और समुद्र में जाने वाले अन्य लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क रहने के लिये कहा है. ’

Web Title : HIGH ALERT, INFILTRATION OF 15 ISIS MILITANTS REPORTED IN KERALAS COASTAL REGION

Post Tags:

ISIS terrorist