हिन्दी दिवस: अमित शाह ने की एक देश एक भाषा की बात, तो ओवैसी बोले हिन्दी हर भारतीय की मातृभाषा नहीं


नई दिल्ली :
हर साल की तरह इस साल भी हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है. 1953 से 14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर हर कोई अपने-अपने तरीके से हिन्दी भाषा के बारे में अपने विचार प्रकट कर रहा है. हर कोई अपने तरीके से इसकी खूबियों को गिना रहा है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ´हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है. ´

हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ´भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है. ´

उन्होंने कहा, ´आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें. हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ´

अमित शाह के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ´हिंदी हर भारतीय की ´मातृभाषा´ नहीं है. क्या आप इस देश में कई मातृभाषाओं की विविधता और सुंदरता की सराहना करने की कोशिश कर सकते हैं? अनुच्छेद 29 प्रत्येक भारतीय को एक अलग भाषा, लिपि और संस्कृति का अधिकार देता है. भारत हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व से बहुत बड़ा है. ´  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ´हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी प्रेमियों एवं इस भाषा के प्रचार प्रसार से जुड़े हुए सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिंदी भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में प्रमुखता से बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का संवर्धन हम  सभी की जिम्मेदारी है. ´

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ´हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! अपनी भाषा आत्मविश्वास का आधार होती है. आइए हम सब मिलकर हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें!´

वहीं कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ´आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज ही के ऐतिहासिक दिन संवैधानिक प्रावधानों के तहत हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. ´

Web Title : HINDI DAY: AMIT SHAH SPEAKS OF ONE COUNTRY, OWAISI SPEAKING HINDI NOT THE MOTHER TONGUE OF EVERY INDIAN

Post Tags: