इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 पर छाए काले बादल, इन 5 घंटों में बारिश की संभावना अधिक

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है. इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों का आगाज करेंगी. हालांकि आज के मैच पर थोड़े काले बादल छाए हुए हैं क्योंकि विशाखापट्टन में गुरुवार को बारिश की संभावनाएं हैं. वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले 5 घंटे बारिश होने की अधिक संभावनाएं हैं जिससे मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है.  



के अनुसार, विशाखापट्टनम में आज तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि ह्युमिडिटी का स्तर लगभग 63 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. गुरुवार को शहर में बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है. मैच शुरू होने से पहले, सुबह और दोपहर में बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक बारिश होने की लगभग 50 प्रतिशत संभावनाएं हैं.  सौभाग्य से क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश की काफी कम संभावनाएं हैं. मैच शुरू होने में भले ही देरी हो सकती है, मगर मैच के बीच बारिश की खलल की कोई संभावना नहीं है.

Web Title : INDIA VS AUSTRALIA 1ST T20I: CLOUDY SKIES AS HIGH ALERT AS RAIN LIKELY IN THESE 5 HOURS

Post Tags: