कोटा में पड़ोसी ने बीच सड़क पर काट डाला महिला का गला, हत्यारे ने खडे़ होकर देखा मौत का मंजर

राजस्थान के कोटा शहर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक विवाहित महिला की निर्ममता से गला काटकर हत्या करने का दिल दहला देने वाला खौफनाक मामला सामने आया है.  इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. चाकू से गला काटने के बाद आरोपी 5 मिनट तक वहीं खड़े होकर मौत का मंजर देखता रहा और फिर खुद ही थाने जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके के छावनी नगर निगम कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान कमलेश के रूप में हुई है.  हत्या के बाद आरोपी करीब 5 मिनट तक हाथ में चाकू लेकर लहूलुहान सड़क पर पड़ी तड़प रही कमलेश के आसपास ही घूमता रहा, लेकिन इस दौरान कोई उसकी मदद कोई आगे नहीं आया.

महिला द्वारा दम तोड़ने के बाद हमलावर चाकू लहराता हुआ वहां से निकल गया और सीधा थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस हत्याकांड के बाद परिवार के लोगों में काफी रोष देखने को मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठने लगे.

हमलावर को महिला पर अपनी बहन को भगाने का शक था

इस हत्याकांड के पीछे की वजह की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी वीरू की बहन कमलेश के एक परिचित के साथ भाग गई थी और शादी कर ली थी. उसके बाद से ही आरोपी इस पूरे मामले को लेकर कमलेश पर शक करता था और उसे सबक सीखना चाहता था. ऐसे में आज उसने मौका पाकर दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू से महिला का गला काट दिया और कुछ देर वहीं खड़ा रहा. महिला द्वारा दम तोड़ने के बाद बाद हमलावर चाकू लेकर सीधा गुमानपुरा थाने पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.  इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

महिला प्रत्यकदर्शी ने लगाई मदद की गुहार

प्रत्यक्षदर्शी लाड़ वर्मा ने बताया कि मृतका कमलेश अपने परिवार का पेट पालने के लिए घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का करती थी. सुबह वह काम खत्म करके वापस घर लौट रही थी. घर से 50 मीटर पहले उसका पड़ोसी वीरू सड़क पर खड़ा था. पास आते ही वीरू ने कमलेश के गले पर चाकू से तीन-चार वार कर दिए और चाकू लहराकर कमलेश के आसपास घूमने लगा. महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो चिल्लाते हुए कमलेश के पास पहुंची, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया और ज्यादा खून बहने से कमलेश की मौत हो गई.

परिवार के लिए की 50 लाख मुआवजे की मांग

परिवार के लोगों का कहना है कि कमलेश के परिवार में वो ही कमाती थी. ऐसे में महिला की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा. महिला के दो बेटे और एक बेटी है और उसका पति भी बीमार रहता है. मृतका के परिवार के लोगों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. साथ ही कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता वो शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाए और ना ही शव को लेंगे.  

[

Web Title : KOTA: WOMAN STRANGLED TO DEATH BY NEIGHBOUR IN KOTA

Post Tags: