रुको रुको चिल्लाते रहे लोग दर्द से तड़प रहे युवक ने लगाई अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में स्थित श्रीअनंत साईं अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक व्यक्ति ने छलांग लगा लगा दी जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह व्यक्ति उड़ीसा का बताया जा रहा है और अस्पताल में हड्डी रोग का इलाज करने के लिए अस्पताल में पहुंचा हुआ था. जिसे चेकअप के दौरान डॉक्टर ने हार्ट ब्लॉकेज का होना बताया यह खबर सुनते ही वह डिप्रेशन में आ गया और उसने अस्पताल की‌ बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. वहीं इसके अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने इस अस्पताल की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है.  



जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बहादुर बारिया बताया जा रहा है जो कि उड़ीसा के मडिया दीपा थाना पैटमल जिला बरगढ़ का निवासी‌‌ था. मृतक बहादुर का 6 लोगों का परिवार था उसके ऊपर पत्नी, चार बेटी और एक बेटे की जिम्मेदारी थी. इन्हीं जिम्मेदारियां के साथ वह वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह 19 नवंबर को परिवार के अन्य लोगों के साथ अपना इलाज करने के लिए रायपुर के श्रीअनंत साईं अस्पताल में भर्ती हुआ था. बहादुर का ऑर्थो डिपार्टमेंट में इलाज चल रहा था.  



पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को से तकलीफ होने के कारण उसके हार्ट का चेकअप कराया गया था. जिस जांच में उसे ब्लॉकेज की जानकारी पता चली. ‌ जानकारी होने के बाद वह बहुत डिप्रेशन में आ गया और अस्पताल की तीसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरी घटना में परिजन अभी भी सदमे में है. वह लगातार अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का इल्जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहा है.  



वही इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी सामने आया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि एक युवक बिल्डिंग की खिड़की से कूद रहा है. इस पूरी घटना के दौरान खिड़की पर एक युवक का हाथ भी देखा जा रहा है जो उसे बचाने का प्रयास कर रहा है वही वीडियो में कुछ लोग जोर-जोर से आवाज लगाकर रुकने के लिए कह रहे हैं. खिड़की से कूदने के बाद युवक सीधे सर के बाल गिर जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही कुछ पल में ही मौत हो गई.


Web Title : MAN JUMPS OFF THIRD FLOOR OF HOSPITAL

Post Tags: