भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक

भोपाल में मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई है. आग चौथी मंजिल पर लगी है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद  है. आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जल्दी से इमारत से बाहर निकल आए. वहीं दमकल विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.  

जानकारी के मुताबिक आग वल्लभ भवन के पहली, चौथी, पांचवी और छठी मंजिल पर लगी है. दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.  बता दें वल्लभ भवन में एमपी का सचिवालय है. यहां के पांचवे फ्लोर पर मुख्यमंत्री का ऑफिस है.  

Web Title : MASSIVE FIRE IN MANTRALAYA BUILDING IN BHOPAL, MANY IMPORTANT DOCUMENTS BURNT

Post Tags: