ओवैसी का केंद्र सरकार पर हमला: बोले- मोदी सरकार मुगल इतिहास मिटाने में जुटी, चीन वर्तमान मिटा रहा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एनसीआरटी की किताबों से मुगल इतिहास मिटाने में जुटी है. वहीं, चीन वर्तमान मिटा रहा है.  

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए ओवैसी ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नामकरण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ´एक तरफ मोदी सरकार एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से मुगलों को मिटा रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन, जिसके साथ पीएम मोदी इंडोनेशिया G-20 में हाथ मिला रहे थे, वो हमारे वर्तमान को मिटा रहे हैं. ´

NCERT के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने ओवैसी के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ´यह झूठ है. पाठ्यक्रम में मुगलों को नहीं हटाया गया है. पिछले साल स्थिति अलग थी, कोविड के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था. इस बोझ को सिर्फ कम किया गया है. ´

एनसीईआरटी प्रमुख ने आगे कहा कि विशेषज्ञ समितियों ने 6-12 तक की किताबों की जांच की. ´उन्होंने (समिति) सिफारिश की यदि इस अध्याय को हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ´ सकलानी ने कहा कि समितियों से तरफ से इसे अनावश्यक बोझ बताते हुए पाठ्यक्रम से हटाने की सिफारिश की गई.

निदेशक ने कहा कि जो नहीं जानते वे पाठ्यपुस्तकों की जांच कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज भी छात्र एनसीईआरटी की कक्षा 7वीं की किताब में मुगलों का इतिहास पढ़ रहे हैं. सकलानी ने आगे कहा, ´11वीं क्लास की किताब के सेक्शन-2 में मुगलों का इतिहास पढ़ाया जा रहा है और 12वीं क्लास की किताब में मुगलों के इतिहास पर 2 चैप्टर थे, जिनमें से थीम 9 को पिछले साल हटा दिया गया था, जबकि थीम 8 अभी भी छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. इस साल किसी भी किताब से कोई अध्याय नहीं हटाया गया है. ´

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा. कहा कि मुगल अध्यायों को हटाना ´मोदी जी के भारत´ के अनुरूप है. आधुनिक भारतीय इतिहास 2014 से शुरू होना चाहिए.


Web Title : OWAISI ATTACKS CENTRAL GOVERNMENT: MODI GOVERNMENT IS TRYING TO ERASE MUGHAL HISTORY, CHINA IS ERASING THE PRESENT

Post Tags: