हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी के बेटे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने किया गिरफ्तार, एएनआई के पास हैं ठोस सबूत

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहिद को 2011 के हवाला फंडिंग केस में अरेस्ट किया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर है.

सूत्रों का कहना है कि युसूफ ने एजाज द्वारा वेस्टर्न यूनियन के जरिए भेजी गई रकम स्वीकार की है. एनआईए के पास इस बात के सबूत हैं कि सऊदी अरब और भारत से पैसे भेजे गए हैं. सूत्रों का कहना है कि भेजे गए पैसे का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में किया गया था. एनआईए के पास युसूफ और एजाज के बीच बातचीत के सबूत भी हैं.

एनआईए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ´हमारे पास रकम ट्रांसफर किए जाने के सभी दस्तावेज और कॉल रिकॉर्ड हैं. इन पुख्ता सबूतों के आधार पर ही हमने युसूफ को गिरफ्तार करने का फैसला लिया है.


Web Title : SON OF HIZBUL MUJAHIDEEN TERRORIST IS ARRESTED BY NATIONAL INVESTIGATION AGENCY