दिल्ली दरबार में की गयी सिद्धू दंपति की शिकायत, प्रचार के दौरान दिए गए बयान से कांग्रेस को नुकसान होने का आरोप

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की शिकायत अब दिल्ली दरबार में की गई है. इसके लिए बाकायदा पति-पत्नी के बयानों के वीडियो क्लिप भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर भेजे गए हैं. अब राहुल को इस पर फैसला लेना है.

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के पंजाब कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ दिए गए तमाम बयानों की वीडियो क्लिप पंजाब कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के ऑफिस और कांग्रेस आलाकमान को भेजी गई. इन वीडियो क्लिप के साथ ये भी बताया गया है कि इस तरह के बयान मीडिया और सार्वजनिक मंचों से खुले तौर पर देकर सिद्धू दंपति ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को बेहद ही नुकसान पहुंचाया है.




Web Title : THE SIDHU COUPLES COMPLAINT IN THE DELHI COURT, THE STATEMENT MADE DURING THE CAMPAIGN, ALLEGES THE LOSS TO THE CONGRESS