गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आई.सी.टी में दो दिवसीय एक्सपर्ट लेक्चर का समापन 

नई दिल्ली : स्कूल ऑफ आई. सी. टी के कांफ्रेंस रूम में दो दिवसीय एक्सपर्ट लेक्चर का समापन आज हो गया. मुख्य वाह्य वक्ता थापर विश्वविद्यालय के पूर्व चेयरमैन प्रो. बी. एल. सेठी थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सॉफ्टवेयर स्किल्स, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, सिस्टम मॉडलिंग व सिमुलेशन आदि विषयों पर प्रकाश डाला.

इसके बाद स्कूल ऑफ आई. सी. टी के सीनियर प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा ने भी इन सिद्धांतों पर अपना पक्ष रखा व अपना अनुभव बताया.

कार्यक्रम के संयोजक व कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागध्यक्ष  डा॰ प्रदीप तोमर ने बताया की इस तरह के एक्सपर्ट लेक्चर्स से स्कूल ऑफ आई. सी. टी के विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है व विश्व में चल रही नयी व अत्याधुनिक रिसर्च क्रियाओं की जानकारी भी होती है.  एक्सपर्ट लेक्चर के दौरान डा॰ संदीप शर्मा, डा॰ विदुषी शर्मा,  डा॰ अरुण सोलंकी, डा॰ संध्या तरार समेत कई शिक्षकगण व छात्र मौजूद रहे  .

Web Title : TWO DAY EXPERT LECTURE CONCLUDES AT GAUTAM BUDDHA UNIVERSITY SCHOOL OF ICT

Post Tags: