नहीं थम रहा बारिश का कहर, गुजरात के कई शहरों में लोगों का जीना हुआ बेहाल


नई दिल्ली:
देश के कई राज्यों में बारिश ने अपना कहर ढाया हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलावा गुजरात के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. वहीं देश के दस राज्यों में आज (10 सितंबर) को तेज बारिश (Heavy Rains) की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के साथ ही पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कोंकन, गोवा, दक्षिण कर्नाटक समेत नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी आज तेज बारिश की संभावना जताई है.

सूरत उकाई डेम से 1. 27 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से तापी नदी में बाढ़ आ गई है. उमरपाडा के वेलावी गांव में बाढ़ की वजह से नदी पर बना पुल टूट गया. इसी साल लाखों रुपये खर्च करके बनाया गया फूल बाढ़ पानी में बह गया. उमरपाडा तालुका से डेडियापाडा तालुका को जोड़ने वाले इस पुल के टूट जाने से दोनों तालुकाओं के 40 गावों का संपर्क टुट गया है.  भरुच के गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नर्मदा नदी का जलस्तर 30 फ़ीट तक पहुंच सकता है. प्रशासन द्वारा 1500 से ज्यादा लोगों का वहां से निकाल लिया गया है. भरुच, अंकलेश्वर और झाडिया के तटीय इलाके वाले गांवों को अलर्ट किया गया.

वहीं तेज बारिश के चलते शॉर्ट सर्किट की वजह से सरसपुर इलाके में एक म्युनिसिपल स्कुल के पास स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद पूरे इलाके की बिजली को बंद कर दिया गया. अहमदाबाद में कई जगहों पर बिजली गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के 216 तालुकाओं में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश उमरपाडा में 16 इंच बारिश हुई है. डेडियापाडा और सागबारा में 6 इंच बारिश हुई है. बारडोली में 5. 5 इंच, मांडवी में 5 इंच बारिश हुई है.
डांग, धरमपुर, गढ्डा सोनगढ़, खेरगाम, वघई में 4 इंच बारिश हुई है. मौसम का कुल 113 % बारिश हो चुकी है. आज भी राज्य में बारी बारिश के आसार है.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा अपनी वेबसाइट पर 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Web Title : UNSTOPPABLE RAIN WREAKS HAVOC IN MANY CITIES IN GUJARAT

Post Tags: